
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरा सुराज सेवा दल आंदोलन व धरना पदर्शन

उत्तराखंड,,सच्ची घटना 24✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पंडित जावेद साबिर ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
—————————————————————
देहरादून,,अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘वीआईपी’ के नाम का खुलासा करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सुराज सेवा दल ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक लिया और जबरन बसों में भरकर धरना स्थल से हटा दिया।

जैसे ही कार्यकर्ता परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास के लिए कई किलोमीटर पदल कूच किया तो भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी धक्का-मुक्की और तीखी झड़प हुई। पुलिस ने रमेश जोशी, इंतजार प्रधान और अन्य मुख्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बसों के जरिए धरना स्थल से दूर भेज दिया। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि रमेश जोशी और इंतजार प्रधान अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रात से ही दीनदयाल उपाध्याय पार्क में अनशन पर बैठे थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे।
रमेश जोशी ने कहा कि सरकार
दोषियों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है।लेकिन ऐसा नही होगा जब तब इस केस की निष्पक्ष सीबीआई जांच नहीं होती तब तक मैं और मेरे कार्यकर्ता अनशन
स्थल से नहीं उठेगे।वहीं उर्मिला सनावर का नाम लेते हुए कहा कि उस ने केवल vip के नाम का खलासा किया है कोई गुनाह नही किया जो पुलिस उस पर मुकदमे पर मुकदमे लगाई जा रही है।सरकार अपने चाहने वाले दोषियों को बचाने के लिए ही यह सब कर रही है इंतजार प्रधान ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता अंकित भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सडक पर उतरे है। अगर इस केस कि निष्पक्ष सीबीआई जांच नहीं होती तो हम सब कार्यकर्ता रमेश जोशी के साथ एक बड़ा आंदोलन पूरे देश कि सडको पर उतर चक्का जाम कर करेंगे।

