उत्तराखंड
कनखल क्षेत्र के समस्त पार्षद गणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

कनखल क्षेत्र के समस्त पार्षद गणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
(उत्तराखंड की गूंज, पंडित जवेद साबिर)
आज नगर निगम कार्यालय, हरिद्वार में कनखल क्षेत्र के समस्त पार्षद गणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

बैठक में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पथ प्रकाश एवं निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनहित से जुड़े इन विषयों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हरिद्वार नगर निगम का संकल्प है कि शहर की मूलभूत सुविधाओं में सतत सुधार किया जाए और नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।



