देहरादून

सीएम धामी ने युवाओं को दिया भरोसा, परीक्षा प्रकरण की होगी सीबीआई जांच

सीएम धामी ने युवाओं को दिया भरोसा, परीक्षा प्रकरण की होगी सीबीआई जांच

उत्तराखंड सच्ची घटना 24, ✍️✍️✍️

(पंडित जावेद साबिर)✍️✍️✍️✍️

देहरादून , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को परेड ग्राउंड में आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हालिया परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति की घोषणा की।सीएम धामी का बयान पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सीएम धामी ने कहा कि सरकार चाहती है कि युवाओं के मन में किसी भी प्रकार का संदेह या शंका न रहे। उन्होंने कहा कि अब तक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संचालित की गई है और पिछले चार साल में 25 हजार से अधिक नियुक्तियां बिना किसी विवाद के पूरी की गई हैं।

सीबीआई जांच , सिर्फ एक प्रकरण को लेकर आपत्तियां आई हैं, इसलिए सरकार ने सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है।मुकदमों की वापसी सीएम धामी ने कहा कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा।

युवाओं के लिए प्रतिबद्धता मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवा राज्य के भविष्य की रीढ़ हैं और सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Back to top button
error: Content is protected !!