उत्तराखंड

पीरपुरा मे सुहागनो को दी करवा चौथ की सौगात

पीरपुरा मे सुहागनो को दी करवा चौथ की सौगा

उत्तराखंड,सच्ची घटना 24✍️

पंडित जावेद सबिर,✍️✍️✍️

मंगलौर/नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा मे बह रही है विकास की गंगा।ग्राम प्रधान मुजफ्फर प्रधान और इंतजार प्रधान ने गांव मे चार चांद लगा रखे है।चाहे विकास कराने को लेकर चाहे गांव मे भाई चारे के लिए।हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ पर महिलाओ के लिए उपहार के तौर पर नि:शुल्क चुडियो की दुकान लगावाई है और भी उपहार भेंट कर रहे है।

जब ग्रामीणो से गांव के बारे मे बात की तो उन्होने बताया कि इंतजार प्रधान और मुजफ्फर प्रधान उन का परिवार गंगा जमना तहजीब की मिशाल पेश कर रहे है।सभी धर्मो के लोगो साथ लेकर चल रहे है व सभी त्यौहारो को मिलजुल कर मना रहे हौ। गांव मे किसी बेटी की शादी होने पर कन्यादान मे समान व 1100रूपये और बेटी पैदा होने पर पैदा होने पर 2100रूपये भेंट करते है।विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन आधार कार्ड, पेन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र जैसे काम अपने कार्यलय पर कैम्प लगाकर नि:शुल्क कराते है।एक ग्रामीण ने बताया कि दोनो भाई ने गांव मे विकास की गंगा बह रखी है।हर गली मे नाली सडके बनवाना। हर खम्बो पर लाईटे लगाना। गांव मे साफ सफाई का विशेष दिया जा रहा जिससे ग्रामीण बीमारियो से बचे आदि कार्य करा रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!