पिरान कलियर

मुख़्तलिफ़ खबर,, न्यूज़ पोर्टल का हुआ शुभारंभ

मुख़्तलिफ़ खबर,, न्यूज़ पोर्टल का हुआ शुभारंभ

समाज, सच और सरोकारों की पत्रकारिता का वादा, गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ पोर्टल का आगाज।

उत्तराखंड सच्ची घटना 24 ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ 

पंडित जावेद साबिर ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

—————————————————————-

पिरान कलियर पत्रकारिता के सफ़र को एक नई दिशा देते हुए “मुख़्तलिफ़ खबर” न्यूज़ पोर्टल का भव्य आग़ाज़ किया गया। इस अवसर पर रहमतपुर मार्ग स्थित चांद गैस एजेंसी के पीछे, मुख़्तलिफ़ खबर न्यूज़ पोर्टल के कार्यालय पर एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक और पत्रकारिता जगत से जुड़ी शख़्सियतों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने पोर्टल के संपादक जावेद अंसारी को नई पहल के लिए दिली मुबारकबाद पेश की और उम्मीद जताई कि “मुख़्तलिफ़ खबर” निष्पक्ष, निर्भीक और जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता का मजबूत मंच बनेगा। इस दौरान सभी अतिथियों ने हाथों में पम्पलेट लेकर विधिवत रूप से न्यूज़ पोर्टल की इब्तिदा की।

 

इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता सुभाष नम्बरदार व वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी वहीं सभासद अमजद मलिक, राशिद अली, जावेद साबरी और डॉ. शहजाद ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख़्तलिफ़ खबर का आग़ाज़ पिरान कलियर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों, युवाओं की समस्याओं और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देना इस पोर्टल की बड़ी पहचान बनेगा।

 

वरिष्ठ समाजसेवी गोल्डन भाई ने कहा कि मुख़्तलिफ़ खबर समाज के दबे-कुचले तबके की आवाज़ बने—यही इसकी सबसे बड़ी कामयाबी होगी। उन्होंने टीम को निष्पक्षता और साहस के साथ काम करने की नसीहत दी।

 

इस अवसर पर युवा पत्रकार मुनव्वर अली, मौ. मुस्लिम, फरमान मलिक और मौ. मुर्सलीन ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि डिजिटल युग में जिम्मेदार और संवेदनशील पत्रकारिता की अहम भूमिका है, जिसे मुख़्तलिफ़ खबर बख़ूबी निभाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजवादी नेता मौसम अली ने किया।

अंत में न्यूज़ पोर्टल के संपादक जावेद अंसारी ने सभी मेहमानों, शुभचिंतकों और साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख़्तलिफ़ खबर सच्ची, निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित रहेगा और समाज से जुड़े हर मुद्दे को जिम्मेदारी के साथ उठाएगा।

इस मौके पर शहनवाज कुरैशी, मौ. मुस्लिम मौ. उस्मान, शोएब अंसारी, मौ. आसिफ, मौ. शोएब, गुलाम अली, अफजल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!