दिलावर साबरी गुलबर साबरी लंढौरा भगवानपुर से पैदल पहुंचे कलियर 3 जनवरी 2026 को हज़रत मौला अली की विलादत की ख़ुशी में आम लंगर का आयोजन किया

दिलावर साबरी गुलबर साबरी लंढौरा भगवानपुर से पैदल पहुंचे कलियर 3 जनवरी 2026 को हज़रत मौला अली की विलादत की ख़ुशी में किया आम लंगर का आयोजन

उत्तराखंड,,, सच्ची घटना 24 ✍️ ✍️ ✍️ ✍️
पंडित , जावेद साबिर✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
—————————————————————–
पिरान कलियर प्रोग्राम इस्लामिक कैलेंडर के मुक़द्दस महीने रजब की 13 तारीख़, बामुताबिक 3 जनवरी 2026, को पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा के अज़ीज़ भाई, दामाद और ख़लीफ़ा-ए-बरहक़ हज़रत अली अ.स. की विलादत के मुबारक मौके पर शहर में अक़ीदत, एहतराम और रूहानियत का माहौल देखने को मिला। मौला अली अ.स. वह अज़ीम शख़्सियत हैं जिन्हें इल्म का दरवाज़ा, इंसाफ़ की मिसाल और इंसानियत का रहनुमा माना जाता है। उनकी ज़िन्दगी बहादुरी, सादगी, सब्र और हक़परस्ती का जीता-जागता नमूना है।

हर साल की तरह इस साल भी लंढौरा भगवानपुर के हकीम दिलावर हकीम गुलबर साबरी ने अपनी पार्टी के साथ कलियर साबिर पाक में माथा टेक चादर पेश की हकीदत से फूल पेश कर मौला अली का अजीमो शान से लंगर गरीबों में तक्सीम किया । मौला अली की रसम को बड़ी अक़ीदत, मुहब्बत और ख़ुलूस के साथ मनाया गया।

दिलावर साबरी ने बताया 3 जनवरी 2026 को हज़रत अली अ.स. की विलादत की ख़ुशी में आम लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। यह लंगर हज हाउस रोड पार्किंग के बाहर लगाया गया, जहां बिरयानी हलवे व तबर्रुक बड़ी तादाद में मौजूद लोगों में तक़सीम किया गया। इस लगर के तक्सीम करने के साथ मौला अली के नारे लगाए गए। दिलावर ने इस मौके पर देश में अमन चैन शांति के लिए दुआ मांगी।



