Blog
लावारिस हालत में मिला 5 वर्षीय बच्चा, पहचान में जुटी पुलिस* *गोल्डन टाइम्स ,,,,संवाददाता पंडित जावेद साबिर कलियर*

लावारिस हालत में मिला 5 वर्षीय बच्चा, पहचान में जुटी पुलिस*
पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्चा लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला है। बच्चे की उम्र करीब 5 वर्ष है और वह अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर कलियर शरीफ थाने पर रखा है।
पुलिस की अपील
अगर किसी व्यक्ति को इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी है तो
कृपया थाना कलियर पर संपर्क करें। पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही बच्चे को उसके परिवार से मिलाने की उम्मीद ह
बच्चे के बारे में जानकारी देने के लिए कृपया कलियर शरीफ थाने पर संपर्क करें।आपकी एक छोटी सी जानकारी बच्चे के परिवार को वापस मिलाने में मदद कर सकती है ¹।


