उत्तराखंड

विकास की राह पर पीरपुरा, तीन साल में बदली गांव की सूरत ग्रामीणों ने कहा ‘ऐतिहासिक’

विकास की राह पर पीरपुरा, तीन साल में बदली गांव की सूरत ग्रामीणों ने कहा ‘ऐतिहासिक’

  • उत्तराखंड सच्ची घटना 24✍️✍️✍️✍️✍️
  • पंडित जावेद साबिर कलियर✍️✍️✍️✍️
  • ——————————————————————-
  • मंगलौर पीरपुरा गांव,,विकास की नियत और सही नेतृत्व हो तो गांवों की तस्वीर कैसे बदलती है, इसका जीता-जागता उदाहरण विधानसभा मंगलौर का ग्राम पीरपुरा बन रहा है। गांव में इन दिनों विकास की ऐसी गंगा बह रही है कि ग्रामीण इसे आजादी के बाद का सबसे स्वर्णिम काल बता रहे हैं।
  • रोशन हुईं गलियां, सफाई पर जोर विकास कार्यों की फेहरिस्त में सिर्फ सड़कें ही नहीं, बल्कि खंभों पर लगी दूधिया बल्ब लाइट्स भी शामिल हैं, जिन्होंने गांव की रात को रोशन कर दिया है। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे पीरपुरा अब एक आदर्श गांव की झलक पेश कर रहा है।स्थानीय निवासियों के अनुसार, प्रधान मुजफ्फर और इंतजार ने विकास कार्यों से गांव में ‘चार चांद’ लगा दिए हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि पीरपुरा का यह विकास मॉडल अन्य पंचायतों के लिए भी एक मिसाल पेश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!