पिरान कलियर न्यू सदफ मेडिकल की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ

पिरान कलियर न्यू सदफ मेडिकल की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ

पिरान कलियर में न्यू सदफ मेडिकल स्टोर की दूसरी ब्रांच का उद्घाटन इमाम साहब रोड पर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डॉक्टर, गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

*क्षेत्रवासियों के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएँ*

न्यू सदफ मेडिकल स्टोर की दूसरी ब्रांच के उद्घाटन से क्षेत्रवासियों को किफायती और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। डॉ. रिज़वान ने कहा कि पहली ब्रांच दरगाह अब्दाल शाह रोड, टंकी चौक के पास संचालित है, जहाँ लंबे समय से मरीजों को किफायती दरों पर दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
*स्थानीय नागरिकों की सराहना*
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इस ब्रांच के खुलने से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएँ और सुदीर्ण होंगी और लोगों को समय पर इलाज और दवाइयाँ आसानी से मिल पाएंगी।
*गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति*
कार्यक्रम में डॉ. अतिक जमशेद, डॉ. शहजाद अली, अमजद अली, अकरम साबरी, डॉ. फैसल, डॉ. यूनिस, गोल्डन, डॉ. रिज़वान, डॉ. मुनव्वर, गय्यूर, इंतजार, शाहनवाज, सलीम, अहसान सहित अनेक लोग शामिल हुए। सभी ने नई ब्रांच की शुरुआत पर डॉ. रिज़वान को शुभकामनाएँ दीं और इस कदम को क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
*सभासद और समाजसेवी की प्रतिक्रिया*
सभासद डॉ शहजाद अली ने कहा कि पिरान कलियर जैसे क्षेत्र में मेडिकल सुविधाओं का विस्तार होना बेहद सराहनीय कदम है। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी और बीमारियों के उपचार के लिए अब दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। समाजसेवी गोल्डन ने कहा कि डॉ. रिज़वान का यह प्रयास क्षेत्र के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। उन्होंने पहले भी दवाइयों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की और अब दूसरी ब्रांच खोलकर लोगों की जरूरतें और आसान बना दी हैं।



