तिरंगे की आन-बान-शान, भारत माता के जयकारों से गूंजा पूरा हरिद्वार

तिरंगे की आन-बान-शान, भारत माता के जयकारों से गूंजा पूरा हरिद्वार

उत्तराखंड,,,, सच्ची घटना 24✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पंडित जावेद साबिर ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
——————————————————————
हरिद्वार में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित भव्य परेड, जवानों की कदमताल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

हरिद्वार, 26 जनवरी 2026* – आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड ग्राउंड में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मुख्य अतिथि, पर्यटन, सांस्कृतिक व सिंचाई मंत्री (प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार) श्री सतपाल महाराज का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

भव्य परेड और सम्मान,,,,,,,मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के पश्चात, परेड कमांडर CO अभिनव चौधरी ने सलामी दी। मुख्य अतिथि ने पूरी परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों का हौसला बढ़ाया। नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों सहित पुलिस की विभिन्न यूनिटों और सीपीयू, चेतक, इन्टरसेप्टर, एफएसएल, डॉग स्क्वायड जैसी विभिन्न इकाइयों की झांकियों ने मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। बेहतरीन मार्च पास्ट के लिए प्रभारी मंत्री ने परेड को ₹1 लाख की सम्मान राशि से नवाजा।

प्रभारी मंत्री का संबोधन और महत्वपूर्ण घोषणाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि यह दिन स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के संवैधानिक मूल्यों की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की थीम “वंदेमातरम” पर रखी गई है, जो वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रित है। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता पर गर्व व्यक्त करते हुए लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली रॉकेट लॉन्चर प्रणाली “सूर्यास्त्र” और स्वदेशी निर्मित 105 MM लाइट फील्ड गन का जिक्र किया, जिसने कर्तव्य पथ पर 21 तोपों की सलामी दी।

पर्यटन के क्षेत्र में, उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने और जोशीमठ, ऊखीमठ, पांडुकेश्वर जैसे पौराणिक शीतकालीन प्रवासों को विकसित करने की बात कही। आदि कैलाश यात्रा को सरल बनाने और लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के दर्शन के लिए कार्ययोजना तैयार करने का भी उल्लेख किया। होम स्टे योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और कई टूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियों में उरेडा विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मत्स्य विभाग द्वितीय और खेल विभाग तृतीय स्थान पर रहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विभिन्न विभागों में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 84 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन

सम्मान समारोह के बाद पीएमएस हरिद्वार और अन्य स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर नन्हे बच्चों द्वारा किया गया नाट्य मंचन विशेष रूप से मनोहारी रहा, जिसने जनता और उपस्थित अधिकारियों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीआर चौहान, वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेश चौधरी एवं पूनम सिंह ने किया।



