Blog

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान मोहम्मद माजिद उर्फ सुच्चा पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी ग्राम जलालपुर रुड़की कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल था वीडियो

 

अभियुक्त का अवैध असलहों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार ने संज्ञान लिया और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में और क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में प्रयास किए गए।

 

गिरफ्तारी और बरामदगी

 

दिनांक 12.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 चंद्र मोहन और उनकी टीम द्वारा अभियुक्त को नन्दा कालोनी अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

 

अभियोग पंजीकरण

 

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 324/2025 पंजीकृत किया गया और उसे नियमानुसार मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

पुलिस टीम

 

गिरफ्तारी में उ0नि0 चंद्र मोहन, कांस्टेबल 656 प्रदीप, हेकांस्टेबल 293 संदीप, होगा दिनेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!