उत्तराखंड

अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने होनहार छात्रा अनिष्का शर्मा को किया सम्मानित

अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने होनहार छात्रा अनिष्का शर्मा को किया सम्मानि

 

उत्तराखंड,, सच्ची घटना 24

पंडित,, जावेद साबिर 

————————————————————

लक्सर में यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि मात्र 9 वर्ष की होनहार बालिका अनिष्का शर्मा ने ऑल इंडिया इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप, जो कि खेलो स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई, में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है।

में

अनिष्का शर्मा, सुपुत्री संदीप शर्मा, निवासी ग्राम बहादुरपुर-जट, ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है, जो न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23 जनवरी 2026, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर, क्षेत्रीय युवा समिति लक्सर के अध्यक्ष अभिषेक चौहान द्वारा अनिष्का शर्मा को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाओं सहित सप्रेम भेंट प्रदान की गई। इस अवसर पर परासी नामदेव, दीपक कुमार, आग्रह नामदेव, देवांश चौधरी सहित सुभाषगढ़ क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गजन एवं युवा साथी उपस्थित रहे। सभी ने अनिष्का की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!