मंगलौर के मीडिया जगत में एक नया अध्याय ‘न्यूज 1 उत्तराखंड’ का भव्य उद्घाटन

मंगलौर के मीडिया जगत में एक नया अध्याय ‘न्यूज 1 उत्तराखंड’ का भव्य उद्घाटन

उत्तराखंड सच्ची घटना 24✍️✍️✍️✍️✍️
पंडित जावेद साबिर✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
———————————————————–
मंगलौर के मीडिया जगत में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। ‘न्यूज 1 उत्तराखंड’ के भव्य पोर्टल और मीडिया हाउस का विधिवत उद्घाटन बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाति ने शिरकत कर दीप प्रज्वलित किया और संस्थान को निष्पक्ष पत्रकारिता की शुभकामनाएँ दीं।
पत्रकारिता की नई दिशा

पोर्टल के चेयरमैन और प्रेस क्लब ऑफ मंगलौर के अध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि न्यूज़ 1 उत्तराखंड केवल एक पोर्टल नहीं, बल्कि जनता की बुलंद आवाज बनेगा। हमारा लक्ष्य सत्ता के गलियारों से लेकर गांव की गलियों तक की हर सच्ची खबर को बिना किसी डर और पक्षपात के जनता तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम में जुटे दिग्गज

इस मौके पर रुड़की और मंगलौर के पत्रकारों का जमावड़ा लगा रहा और क्षेत्र के तमाम दिग्गज राजनेताओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। मंगलौर कोतवाल अमरजीत सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना के भतीजे कुलदीप भडाना और संदीप भडाना ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।



