रुड़की

रुड़की में बड़े नाम की बड़ी ताजपोशी! इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की कमान अब एडवोकेट ममतेश शर्मा के हाथ*

रुड़की में बड़े नाम की बड़ी ताजपोशी! इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की कमान अब एडवोकेट ममतेश शर्मा के हाथ

उत्तराखंड सच्ची घटना 24 ✍️

पंडित जावेद साबिर✍️✍️✍️✍️

———————————————————

रुड़की। शिक्षानगरी रुड़की में सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट ममतेश कुमार शर्मा को इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी रुड़की चैप्टर का अध्यक्ष बना दिया गया है। इस घोषणा के बाद समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। यह नियुक्ति दिल्ली स्थित सोसायटी के मुख्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र नारायण द्वारा की गई। खास बात यह है कि इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी रुड़की के पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर लाल शर्मा जी के पास थी, जिन्होंने अपने कार्यकाल में समाजसेवा, ईमानदारी और जनसेवा की ऐसी मजबूत नींव रखी, जिसे आज भी लोग सम्मान से याद करते हैं। अब उसी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके बेटे को सौंपी गई है। जैसे ही यह खबर रुड़की पहुँची, कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े और फूल-मालाएं लेकर उनके स्वागत में जुट गए। जगह-जगह बधाइयों का तांता लग गया और माहौल पूरी तरह जश्नमय हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र नारायण ने भरोसा जताते हुए कहा कि इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी देशभर में सामाजिक सरोकारों को लेकर लगातार सक्रिय है और अब रुड़की से एडवोकेट ममतेश शर्मा के नेतृत्व में यह और तेज़ी से आगे बढ़ेगी। नवनियुक्त अध्यक्ष ममतेश कुमार शर्मा ने सभी पदाधिकारियों और

कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा,,

मैं अपने पिताजी के आदर्शों को अपना मार्गदर्शन मानते हुए, पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ समाजसेवा का कार्य करूंगा और सोसायटी को नई ऊँचाइयों तक ले जाऊंगा।”कार्यक्रम में अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों की भारी मौजूदगी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!