पिरान कलियर

कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन सटोरिये गिरफ्तार, जाबिर और राजा उर्फ शाहनवाज फरार — तलाश तेज

कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन सटोरिये गिरफ्तार, जाबिर और राजा उर्फ शाहनवाज फरार — तलाश तेज ,,

उत्तराखंड सच्ची घटना 24 ✍️✍️✍️✍️✍️

पंडित जावेद साबिर,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

———————————————————–

पिरान कलियर  पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध जुआ सट्टा व नशा मुक्त देव भूमि अभियान के तहत कलियर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। 19 जनवरी 2026 को सट्टे की खाईबाड़ी करते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधीयो के नाम

1. सुहैब पुत्र मौ0 आशिफ निवासी तिमरदास सराय थाना नखासा जिला सम्भल उ0प्र0 हाल जन्नती गेस्ट हाऊस पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष 2. फरमान पुत्र जमीर निवासी तिमरदास सराय थाना नखासा जिला सम्भल उ0प्र0 हाल एहतशाम का मकान मुकर्बपुर थाना पिरान कलियर उम्र 28 वर्ष 3. मौ0अहसान पुत्र मशरूर अहमद निवासी लोधी सराय थाना नखासा जिला सम्भल उ0प्र0 हाल एहतशाम का मकान मुकर्बपुर थाना पिरान कलियर उम्र 28 वर्ष

बरामदगी नगदी,,

अभियुक्तों से सट्टा उपकरण और कुल नकदी 5910/- रुपये बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, एक अन्य अभियान में 52 पैकेट माल्टा देशी शराब के साथ सुरेश चन्द्र पुत्र निर्मल निवासी ईमलीखेडा को गिरफ्तार किया गया है।

फरार अभियुक्तों की तलाश तेज,,

जाबिर पुत्र जम्मीर निवासी बेडपुर कलियर हरिद्वार और राजा उर्फ शाहनवाज पुत्र शमशेर निवासी मुकरबपुर थाना कलियर फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस टीम में,,

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उ0नि0 शहजाद अली, उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान, हे0का0 संजय रावत, हे0का0 राजीव कुमार, हे0का0 रविन्द्र बालियान, का0 आविद अली, का0 विक्रम सिंह चौहान, का0 फूरकान अहमद, का0 भूपेन्द्र आदित्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!