उत्तराखंड

इंतजार प्रधान ने ग्रामवासियों के SIR फॉर्म भरवाकर निभाई जिम्मेदारी*

इंतजार प्रधान ने ग्रामवासियों के SIR फॉर्म भरवाकर निभाई जिम्मेदारी

उत्तराखंड,,,, सच्ची घटना 24✍️✍️✍️✍️✍️

पंडित जावेद साबिर✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

————————————————————

मंगलौर ,, क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता इंतजार प्रधान ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के SIR फॉर्म भरवाने का जिम्मा उठाया। ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली व इंतजार प्रधान ने खुद कैप लगाकर मौके पर मौजूद रहकर लोगों की दिक्कतें सुनीं और प्रत्येक ग्रामीण का फॉर्म सावधानीपूर्वक भरवाया।

ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आए इंतजार प्रधान

ग्राम में कई लोग फॉर्म भरने की प्रक्रिया से अनजान थे, जिनकी मदद के लिए मजफ्फर प्रधान व इंतजार प्रधान सुबह से ही मैदान में उतर गए। उन्होंने ग्रामीणों को फार्म से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियाँ दीं, दस्तावेज़ों की जांच की और सुनिश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति का फॉर्म छूट न जाए।

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के बीच इंतजार प्रधान की पहल

जहा sir फार्म को लेकर जनप्रतिनिधि चाहे प्रधान हो, जिला पंचायत सदस्य, विधायक अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि sir फार्म को लेकर लोगो की किसी भी तरह का कोई सहयोग नही करा रहे है वही इंतजार प्रधान ग्रामीणो की हर सम्भव मद्दत कराने मे लगे हुये है।

ग्रामीणों ने की सराहना

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधान की इस सेवा से उन्हें बड़ी राहत मिली है। इंतजार प्रधान ने कहा कि “ग्रामवासियों की सुविधा के लिए यह मेरा कर्तव्य है, मैं हमेशा जनता के बीच रहकर उनके काम में सहयोग करता रहूँगा।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!